


ऋषिकेश: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 23 जनवरी को होगा। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षामंत्री धनसिंह रावत शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथियों में भी कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
दीक्षांत समारोह में 20684 विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधि दी जाएगी। इसके साथ एकेडमिक उत्कृष्ट के लिए 83 मेघावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। जिसमें 24 छात्र एवं 59 छात्राएं शामिल हैं। साथ ही स्नातक स्तर पर कला विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संख्याओं में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को श्री देव सुमन गोल्ड मेडल से अलंकृत किया जाएगा। परास्नातक स्तर पर तीन विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कैप्टन शूरवीर सिंह पदक से एवं स्नातक स्तर पर वाणिज्य संख्या में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता को स्वर्गीय श्री नंदराम पुरोहित स्वर्ण पदक से अलंकृत किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों के भव्य स्वागत की तैयारी विद्यालय प्रबंधन की ओर से की गई है। इस दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के प्रयास भी किया जा रहे हैं।

