



ऋषिकेश: आगामी अर्ध कुंभ मेले को लेकर रेल प्रशासन ने भी कमर कस ली है। हरिद्वार ऋषिकेश और आसपास के रेलवे स्टेशन पर कुंभ के दौरान बढ़ने वाली श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन स्टेशनों पर बेहतर व्यवस्था बनाने की कवायत में जुटा है।
इस संबंध में मुरादाबाद मंडल की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव ने हरिद्वार, ऋषिकेश, योग नगरी और देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने मुख्य रूप से स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर अपनी नजर घुमाई। साफ सफाई और अन्य तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा। इस दौरान अधीनस्थ अधिकारियों से डीआरएम ने व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया और उन्हें व्यवस्थाओं को और ज्यादा दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

डीआरएम ने बताया कि अर्ध कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु सबसे पहले हरिद्वार फिर ऋषिकेश योग नगरी और अन्य स्टेशन पर पहुंचेंगे। इस दौरान स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ के एग्जिट और एंट्री पॉइंट को लेकर प्रशासन संजीदा है। किस प्रकार से यहां श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी ना हो इसके लिए उच्च स्तरीय बैठक मंडल अधिकारियों के साथ की जाएगी। योग नगरी रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के आवास से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि कर्मचारियों की हर सुविधा का रेलवे प्रशासन ख्याल रखता है। योग नगरी स्टेशन कर्णप्रयाग रेल लाइन का भी प्रथम स्टेशन है। इसलिए यहां और ज्यादा सुविधाओं को बढ़ाने का काम किया जाएगा।

