


Rishikesh: आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और मतदाता सूची में सुधार पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान फर्जी मतदाताओं के नामों को सूची से हटाना बेहद जरूरी है, वहीं जिन पात्र मतदाताओं के नाम किसी कारणवश छूट गए हैं, उन्हें सही तरीके से मतदाता सूची में शामिल कराया जाना चाहिए, ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सकें।
तहसील रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विधानसभा बूथ प्रभारी मनोज नौटियाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेशभर में एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है और ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने-अपने बूथ पर सतर्क निगरानी रखे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में दर्ज गलत नामों को हटवाने और छूटे हुए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़वाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि बीएलए यानी बूथ लेवल एजेंट को यह अधिकार प्राप्त है कि वह मतदाता सूची में पाई जाने वाली किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को चिन्हित कर उसे दुरुस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर सके।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने समर्थकों और पात्र मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से वोटर लिस्ट में जुड़वाएं, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए। बैठक में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष जयेंद्र चंद रमोला, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, दीप शर्मा, चंदन सिंह पंवार, भगवती सेमवाल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, गजेंद्र विक्रम शाही, मदन मोहन शर्मा, वैशाख सिंह पयाल, ललित मोहन मिश्र, मनोज गुसाई, राकेश अग्रवाल, अभिनव मलिक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

