


उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता और दूरदर्शी राष्ट्रनेता बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने विचारों, नेतृत्व क्षमता और निर्णयों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण को नई दिशा प्रदान की। उनका संपूर्ण जीवन सुशासन, संवेदनशील प्रशासन और सर्वसमावेशी विकास की भावना से प्रेरित रहा। उन्होंने राजनीति को सत्ता का नहीं, बल्कि जनसेवा का सशक्त माध्यम बनाया और सदैव लोकहित को सर्वोपरि रखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार और आदर्श आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी कार्यशैली और मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार पारदर्शी प्रशासन, त्वरित एवं प्रभावी निर्णय प्रक्रिया तथा जनहितकारी नीतियों के माध्यम से विकसित और आत्मनिर्भर उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

