


ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी हुई बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने मुकदमे के आधार पर न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि शीशमझाड़ी निवासी मिथुन की बाइक 17 जनवरी को चोरी हो गई थी।। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और चोर को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू किये। इसी कड़ी में तपोवन चौकी प्रभारी प्रवीन रावत की टीम ने चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिसकी पहचान बॉबी भारती निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुई बाइक बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। 48 घंटे में चोर के पकड़े जाने पर पीड़ित काफी खुश नजर आया है। पीड़ित ने बाइक बरामद करने पर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।

