


योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 18 फरवरी से 27 फरवरी तक भारतीय रेलवे की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह विशेष ट्रेन नौ रात और दस दिन की यात्रा में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को देश के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन कराएगी। इस यात्रा के दौरान यात्री गया, जगन्नाथ पुरी, कोणार्क मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम, वाराणसी और अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंच सकेंगे।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी के उत्तर क्षेत्र, लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि आईआरसीटीसी की ओर से 18 फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यात्री एक ही यात्रा में कई प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकें।
इस ट्रेन में योगनगरी ऋषिकेश के साथ-साथ हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या कैंट और काशी/बनारस जैसे स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे। यात्रा के दौरान श्रद्धालु विष्णुपद मंदिर गया, जगन्नाथ पुरी मंदिर, ओडिशा का विश्व प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी और अयोध्या में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी तथा सरयू आरती के दर्शन का लाभ ले सकेंगे।
भारत गौरव ट्रेन में कुल 767 बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इनमें 2 एसी श्रेणी की 49 सीटें, 3 एसी श्रेणी की 70 सीटें और स्लीपर क्लास की 648 सीटें शामिल हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का शाकाहारी भोजन आईआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, विभिन्न स्थलों पर स्थानीय भ्रमण के लिए एसी और नॉन एसी बसों की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक और सुव्यवस्थित यात्रा अनुभव मिल सके।
पैकेज की बात करें तो इकोनॉमी श्रेणी यानी स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति पैकेज शुल्क 19,110 रुपये रखा गया है। स्टैंडर्ड श्रेणी यानी 3 एसी क्लास के लिए यह पैकेज 31,720 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि कंफर्ट श्रेणी यानी 2 एसी क्लास में यात्रा करने के लिए 41,980 रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज निर्धारित किया गया है। सभी पैकेज पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे। इस धार्मिक पर्यटन यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।

