



ऋषिकेश से सटे यमकेश्वर ब्लॉक के बैराज चीला हरिद्वार मार्ग के बीच बीन नदी पर सप्ताह भर बाद मोटर पुल निर्माण शुरू होने वाला है। करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से यह पुल बनकर डेढ़ साल में तैयार किया जाएगा। बरसात में बीन नदी में उफान के चलते प्रभावित होने वाले यमकेश्वर के 24 गांव और हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग से आवाजाही करने वालों को भी राहत मिलेगी।

बता दे कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के भीतर से होकर गुजरने वाले मार्ग पर बीन नदी में पुल निर्माण को लेकर तमाम तरह की अड़चने आ रही थी। इस बीच PWD की दुगड्डा डिविजन ने इन अड़चनों का खंडन करते हुए आखिरकार पुल निर्माण की राह साफ कर दी है। इसमें केंद्रीय व राज्य वन्यजीव बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है। बीन नदी पर यह पुल करीब 150 मीटर लंबा और साढ़े सात मीटर चौड़ा होगा। टूलेन पुल बनने के बाद बरसात में बंद होने वाला बैराज-चीला-हरिद्वार मार्ग पूरे साल सुचारू रहेगा। खास बात यह भी है कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान भी इस रूट से शिवभक्तों को नीलकंठ-हरिद्वार आवागमन में सहुलियत मिल सकेगी।

वहीं पौड़ी जिलाधिकारी स्वाती एस भदोरिया ने बताया कि हफ्तेभर में पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल यमकेश्वर के हजारों ग्रामीण लंबे समय से बिन नदी पर मोटर पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। कई प्रकार की विभागीय अड़चनों को पार करने के बाद अब इस मोटर पुल के निर्माण कार्य के शुरू होने से ग्रामीणों की मांग पूरी होने जा रही है।

