
उत्तराखंड: प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में आगामी सत्र के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की है। अगले शिक्षा सत्र से एक हजार मेधावी छात्र-छात्राएं भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर जाएंगे। यह घोषणा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एससीईआरटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की।
डॉ. रावत ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष 161 विशेष शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जबकि 325 लेखाकार और सहायक नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा 266 स्कूलों में डिजिटल लैब और 1555 स्कूलों में आईसीटी लैब एवं वर्चुअल लैब की स्थापना की जाएगी। 2021 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे छात्रों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों का लाभ मिल सके।
विभाग 1042 स्कूलों में रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है, ताकि छात्र भविष्य के करियर के लिए तैयार हो सकें। शिक्षकों के प्रशिक्षण को भी प्राथमिकता दी गई है। 475 शिक्षकों को आईआईटी दिल्ली में एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि 200 शिक्षक आईआईएम काशीपुर भेजे जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश के 95 ब्लॉकों में एक-एक मनोविज्ञान काउंसलर की तैनाती की जाएगी, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्र किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव से प्रभावित न हों।
सौ छात्रों को मुफ्त मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी, जिससे उन्हें प्रतियोगिता में सफलता पाने का अवसर मिले। साथ ही आईआईटी कानपुर के सहयोग से हर जिले में एक खगोल विज्ञान लैब स्थापित की जाएगी, ताकि छात्र विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में प्रायोगिक अनुभव प्राप्त कर सकें।

