⁹
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो नैनीताल बैंक आपके लिए बड़ा मौका लेकर आया है। बैंक ने क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) समेत कुल 185 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को अधिकतम 93,960 रुपये तक वेतन मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 1 जनवरी 2026 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.bank.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान स्थित बैंक की 176 शाखाओं के लिए की जानी है।
नैनीताल बैंक में कुल 185 रिक्त पदों में से कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) या क्लर्क के 71 पद शामिल हैं। इसके अलावा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) ग्रेड/स्केल-I (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) के 87 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी। स्पेशलिस्ट ऑफिसर ग्रेड/स्केल-II के अंतर्गत 27 पदों पर वैकेंसी है, जिनमें मैनेजर-आईटी के 15, मैनेजर-सीए के 5, मैनेजर-लॉ के 2, मैनेजर-रिस्क के 2 और सिक्योरिटी ऑफिसर के 3 पद शामिल हैं। इनमें से कुछ पद प्रोविजनल हैं और आवश्यकता के अनुसार संख्या में बदलाव संभव है।

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। सीएसए के लिए उम्मीदवार के पास 50 से 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। पीओ और एसओ पदों के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ आवश्यक प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन अनिवार्य है।
आयु सीमा भी पद अनुसार निर्धारित है- सीएसए और स्केल-I पदों के लिए 30 नवंबर 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मैनेजर आईटी और रिस्क के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष, मैनेजर सीए और लॉ के लिए 21 से 40 वर्ष और सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए 21 से 45 वर्ष तय की गई है। आरक्षण के तहत एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम 5 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और PwD उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु में छूट मिलेगी। आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

