


उत्तराखंड में जारी कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राज्य में 21 जनवरी से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 19 और 20 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन ठंड और कोहरे से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। देहरादून, हरिद्वार और आसपास के मैदानी इलाकों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। दूसरी ओर, पहाड़ी जिलों में तापमान शून्य से नीचे जाने की आशंका है, जिससे ठिठुरन और बढ़ सकती है।
21 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम में बदलाव शुरू होगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से जहां ठंड और बढ़ेगी, वहीं लंबे समय से सूखे हालात से जूझ रहे क्षेत्रों को राहत भी मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को मौसम की जानकारी लेकर ही निकलने की सलाह दी गई है।

