


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश द्वारा विश्वद्यालय में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर आमरण अनशन आयोजित किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष व प्रांत राज्य विश्वविद्यालय कार्य सहसंयोजक मयंक भट्ट ने बताया कि हमारी तरफ से पिछले 3 माह से विश्वद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया था पर विश्वद्यालय प्रशासन द्वारा कोई भी प्रक्रिया नहीं की गई।
छात्रसंघ विश्वद्यालय प्रतिनिधि रोहित राम ने बताया कि आज से हम आमरण अनशन शुरू कर रहे है और अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो उसका जिम्मेदार सम्पूर्ण विश्वद्यालय प्रशासन होगा।
अभाविप के जिला सह संयोजक अक्षत बिजल्वाण ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र छात्राओं के लिए खड़ा रहा है और यह मांगें भी जब तक पूर्ण नहीं होती है तब तक यह लड़ाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोर-शोर से लड़ेगा।
अनशन के दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सक्षम चौहान, आयुष भंडारी , आर्यन पाल, योगेश, अनिल यादव, व आदि मौजूद रहे।

