



ऋषिकेश में विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। यह आयोजन वीरभद्र रोड स्थित एक होटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजश्री बीके मोदी पहुंचे। इसके अलावा कई महामंडलेश्वर और संतों ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में महामंडलेश्वरों से विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत तेजी से उभरता हुआ देश है और विश्व गुरु बनने की राह में आगे बढ़ रहा है। यदि संत समाज मिलकर देश की सरकारों को विश्व गुरु बनने की दिशा में मार्गदर्शित करें तो वह दिन दूर नहीं जब भारत जल्दी ही विश्व गुरु बनकर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।
मौके पर पूर्व मेयर अनिता ममगाई ने सरकारों की ओर से सनातन और ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।

मोदी टीम के पंकज भट्ट ने बताया कि सनातन धर्म के संरक्षण के लिए ब्राह्मणों ने अपना अहम योगदान देने की बात कही है। भारत में इस प्रकार के अन्य कार्यक्रम किए जाने की भी योजना है।

