


ऋषिकेश में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर नगर के आराध्य देव भगवान श्री भरत जी की भव्य डोली शोभायात्रा निकाली गई। खराब मौसम भारी बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और पूरा शहर जय बद्री विशाल और भगवान भरत के जयकारों से गुंजायमान रहा।
श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुआ। डोली सबसे पहले मायाकुंड होते हुए रामानंद घाट पहुंची। जहाँ भगवान भरत की डोली को पवित्र गंगा जल में स्नान कराया गया। स्नान के पश्चात शोभायात्रा सुभाष चौक, मुखर्जी चौक, लक्ष्मण झूला रोड और क्षेत्र रोड जैसे मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची।

बसंत पंचमी के प्रतीक स्वरूप, यात्रा में शामिल अधिकांश श्रद्धालु पीले वस्त्रों में नजर आए। भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से भगवान की डोली को अपने कंधों पर उठाकर पुण्य लाभ कमाया। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने डोली का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। यात्रा में शहर के तमाम गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

