



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत के मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। सरकार की ओर से सहायता की पहली किस्त के रूप में ₹4,12,500 की राशि जारी कर दी गई है। यह आर्थिक मदद अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत दिए जाने वाले प्रावधानों के अंतर्गत प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर यह राशि सीधे एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को भेजी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वयं फोन पर एंजेल के पिता से बात कर इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता तथा न्याय दिलाने के लिए पूरी गंभीरता से काम किया जाएगा।
गौरतलब है कि एंजेल चकमा देहरादून स्थित एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा था, जहां कैंटीन में हुए एक विवाद के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।
मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान यह भी जानकारी दी कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि न्याय सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है और इस पूरे मामले में सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

