


ऋषिकेश में शहर के व्यस्ततम मार्ग पर नगर निगम की निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग अब संभावित दुर्घटना का नया केंद्र बनती जा रही है। निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग के बाहर दिनदहाड़े बड़े-बड़े ट्राले सड़क का आधा हिस्सा घेरे खड़े हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि भारी ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही के बीच ही मजदूर इन ट्रालों से निर्माण सामग्री अनलोड करने में जुटे हैं। सड़क पर बेतरतीब खड़े ये वाहन और बीच सड़क पर हो रहा काम कभी भी किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार इस क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद, नियमों की धज्जियां उड़ाने का यह खेल बेखौफ जारी है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहा है, तभी शायद कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने आवाज बुलंद की है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ प्रशासन यातायात व्यवस्था सुधारने के दावे करता है, वहीं दूसरी ओर सरकारी प्रोजेक्ट्स के नाम पर जनता की जान जोखिम में डाली जा रही है।
यह हाल तब है जब दो दिन पहले ही मनसा देवी रेलवे फाटक के पास भीषण सड़क हादसे में चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यदि प्रशासन ने अपने कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो मजबूरी में लोगों को जनहित के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।

