


ऋषिकेश में सुदामा मार्ग पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के कब्जे से चोरी हुए चार मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। हालांकि चोरी की गई रकम पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुदामा मार्ग पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान संचालित करने वाले राजू उर्फ राजकुमार की दुकान में 17 दिसंबर की रात 2 बजे ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई। घटना में पीड़ित ने ग्राहकों के पुराने 6 मोबाइल और नकदी चोरी होने की जानकारी दी। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
कोतवाल कैलाश चंद्र पांडे ने बताया कि आरोपी की पहचान महावीर सिंह रावत निवासी घनसाली के रूप में हुई है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है और नशे का आदी है। इसलिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर वह अपनी जरूरतों को पूरा करता है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

