


ऋषिकेश: आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला के लिए यह गौरव का क्षण है कि विद्यालय के एनसीसी कैडेट अंशुमन सिंह और आयुष खंडूड़ी का चयन 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन में कैडेट अंशुमन सिंह प्रधानमंत्री रैली में हिस्सा लेंगे, जबकि कैडेट आयुष खंडूड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
विद्यालय के एनसीसी अधिकारी रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए दोनों कैडेटों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से भरे एक लंबे और चुनौतीपूर्ण सफर से गुजरना पड़ा। उन्होंने इंटर बटालियन प्रतियोगिता, इंटर ग्रुप प्रतियोगिता के साथ-साथ प्री आरडीसी-1, प्री आरडीसी-2 और प्री आरडीसी-3 जैसे कठिन चरणों को सफलतापूर्वक पार किया, जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ।
एनसीसी से जुड़े प्रत्येक कैडेट का सपना गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना होता है और अंशुमन सिंह व आयुष खंडूड़ी ने अपने अथक प्रयासों से इस सपने को साकार कर दिखाया है। एनसीसी अधिकारी रमेश चंद्र ने दोनों कैडेटों की इस उपलब्धि के लिए 31 यूके बटालियन के समस्त पीआई स्टाफ का सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य कैप्टन दीक्षा शर्मा ने भी दोनों कैडेटों को इस बड़ी सफलता पर बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आगामी गणतंत्र दिवस परेड में शानदार प्रदर्शन के लिए दोनों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

