



ऋषिकेश: हाईकोर्ट के आदेश पर हुई वन विभाग की कार्रवाई के बीच पत्थरबाजी और हंगामें के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक नजर आ रही है। कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है। इस संबंध में विधायक प्रीतम सिंह और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने ऋषिकेश के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें इन दोनों नेताओं ने धामी सरकार पर हाई कोर्ट के आदेश के क्रियान्वयन से पहले हंगामें की आशंका को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। कहा कि यदि सरकार चाहती तो पहले लोगों को हाईकोर्ट के आदेश से रूबरू कराती तो शहर में लोग सड़कों पर नहीं उतरते।
सरकार ने पुलिस और वन विभाग की कोर्स सीधे क्षेत्र में भेज कर लोगों को भयभीत किया। मजबूरी में सड़कों पर पीड़ितों का रिएक्शन देखने को मिला। सरकार इस प्रबंधन व्यवस्था में फेल हुई है। अपने फेलियर को छुपाने के लिए सरकार निर्दोषों पर मुकदमे दर्ज करवा रही है। जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
फिलहाल पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने बताया कि अमित ग्राम में दो पक्षों के बीच के विवाद में यह पूरा मामला हुआ है। अपने हाथ से जमीन जाते देख एक पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की। जिस पर एक आदेश हुआ और उस आदेश के बाद जो हुआ वह सबके सामने हैं।

