


ऋषिकेश: जन-जन के द्वार, जन-जन की सरकार और प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत छिद्दरवाला स्थित सैनिक कल्याण भवन में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 159 नागरिकों ने अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रखीं। शिविर का उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा ने की। शिविर में कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास विभाग, सिंचाई विभाग, ऊर्जा निगम, समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायत और पशुपालन विभाग सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं और योजनाओं की जानकारी ली। शिविर के दौरान सबसे अधिक शिकायतें ऊर्जा निगम, सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग तथा वन विभाग से जुड़ी सामने आईं।
लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम योगेश मेहरा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर नाराजगी जताई और उन्हें कड़ी फटकार लगाई। विधायक ने स्पष्ट कहा कि जनता को बिना सूचना बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है, जो कतई स्वीकार्य नहीं है।
इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला में प्रस्तावित गोशाला का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि गोशाला के निर्माण के बाद क्षेत्र में घूम रहे निराश्रित मवेशियों को वहां शिफ्ट किया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं और अन्य समस्याओं से राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में मधु भट्ट, सुरेंद्र मोघा, तहसीलदार चमन सिंह, भगवान पोखरियाल, गोकुल रमोला, सागर गिरी, राजेश जुगलान, प्रिंस रावत, अतुल शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

