


ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को मीरा नगर में स्थानीय निवासियों के साथ एक महत्वपूर्ण और गंभीर बैठक की, जिसमें हाल ही में वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में मीरा नगर, बापूग्राम, बीस बीघा, शिवाजी नगर, सुमन विहार, गीता नगर, मालवीय नगर, अमित ग्राम सहित आसपास के कई क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने वन विभाग की कार्रवाई को लेकर अपनी चिंताएं, आशंकाएं और उससे उत्पन्न तनाव को खुलकर विधायक के सामने रखा।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि वे इस कठिन समय में पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़े हैं और क्षेत्रवासियों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले से लगभग 20 हजार परिवार प्रभावित हो रहे हैं, जिसे सरकार गंभीरता से ले रही है। विधायक ने बताया कि उन्होंने इस विषय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि आगामी 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से एक सक्षम और अनुभवी अधिवक्ता द्वारा मजबूती से पक्ष रखा जाए, ताकि प्रभावित नागरिकों की आवाज प्रभावी ढंग से न्यायालय तक पहुंच सके।
बैठक के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने भी विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके समर्थन का भरोसा दिलाया। उन्होंने उपस्थित लोगों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की, ताकि किसी भी तरह की स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से संभाला जा सके। बैठक का संचालन कैलाश बलोधी ने किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अनीता प्रधान सहित सुरेंद्र सिंह, ऋषि पाल, अमित पासवान, अनूप थपलियाल, विकास तोमर, रेखा रावत, अर्याल मौर्य और मदन पाल जैसे कई अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

