


ऋषिकेश: छिद्दरवाला क्षेत्र के चकजोगीवाला में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम में शिरकत कर जनता की समस्याएं सुनीं और विकास से जुड़े मुद्दों पर संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने चकजोगीवाला क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के विकास को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए विधायक निधि से 15 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही, जिससे क्षेत्र में आवागमन की सुविधा और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने चकजोगीवाला सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के कार्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आम जनता की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि विकास की यह रफ्तार आगे भी इसी तरह जारी रहेगी और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी अपने सुझाव और समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर सिंह बेदवाल, भगवान सिंह पोखरियाल, भावना गुरुंग, शैलेंद्र रांगड़, शोबन सिंह कैंतूरा, भगवान सिंह मेहर, बर्फ सिंह पोखरियाल, अनीता राणा, बलविंदर सिंह, शमा पंवार, बिमला नैथानी सहित अनेक गणमान्य लोग और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

