



उत्तराखंड: नंदादेवी राजजात यात्रा के सुचारु और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अहम प्रशासनिक कदम उठाया है। राजजात यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा मार्ग के कुल 26 पड़ावों पर पड़ाव अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।
तैनात किए गए पड़ाव अधिकारी और नोडल अधिकारी अपने-अपने पड़ावों के अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए नियमित रूप से पड़ाव स्थलों का भ्रमण करेंगे और वहां आवश्यक व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। वे मौके पर मौजूद व्यवस्थाओं का आकलन कर सुधारात्मक कदम उठाएंगे तथा संबंधित जानकारियों और प्रगति रिपोर्ट को जिलाधिकारी कार्यालय और यात्राधिकारी नंदा देवी राजजात यात्रा–2026 को उपलब्ध कराएंगे।
जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत प्रत्येक पड़ाव स्थल पर श्रद्धालुओं की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए व्यापक तैयारियां की जाएंगी। इनमें अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था, स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल, बिजली आपूर्ति, सोलर लाइट की स्थापना, कूड़ा निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था, अस्थायी पार्किंग, ठहरने की सुविधा, साथ ही पड़ाव स्थलों पर लगने वाले भंडारों, ढाबों और दुकानों के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन शामिल है। इन सभी व्यवस्थाओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
प्रशासन द्वारा विभिन्न पड़ावों के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नौटी पड़ाव के लिए लोक निर्माण विभाग गौचर के अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि ईड़ाबधाड़ी में नगर पालिका कर्णप्रयाग के अधिशासी अधिकारी को पड़ाव अधिकारी बनाया गया है। कांसुवा और मध्य पड़ाव चांदपुरगढ़ी की जिम्मेदारी बीडीओ गैरसैंण को दी गई है। सेम पड़ाव पर बीडीओ कर्णप्रयाग, कोटी में जल संस्थान कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता, भगोती में बीडीओ नारायणबगण तथा कुलसारी में ऊर्जा निगम नारायणबगण के अधिशासी अभियंता को तैनात किया गया है।
इसी क्रम में चैपड़ों एवं मध्य पड़ाव थराली के लिए नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी, नंदकेशरी एवं मध्य पड़ाव ग्वालदम के लिए सिंचाई विभाग थराली के अधिशासी अभियंता, फल्दियागांव एवं मध्य पड़ाव देवाल के लिए पेयजल निगम कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता तथा मुंदोली एवं मध्य पड़ाव लोहाजंग के लिए लोक निर्माण विभाग थराली के अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। वाण पड़ाव में बीडीओ देवाल, डुंग्री में पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता, सुना में बीडीओ थराली और गैरोली पातल में मध्य पिंडर थराली के वन क्षेत्राधिकारी को तैनात किया गया है।
वेदनी बुग्याल के लिए उप वन प्रभाग थराली के उप प्रभागीय वनाधिकारी, पातरनचौड़िया के लिए देवाल के वन क्षेत्राधिकारी, चंदनियाघाट के लिए नंदप्रयाग के वन क्षेत्राधिकारी, सुतोल के लिए बीडीओ नंदानगर तथा नंदानगर पड़ाव के लिए नगर पंचायत नंदानगर के अधिशासी अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा उस्तोली में लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता, रामणी में पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता, भेंटी में ग्रामीण निर्माण विभाग गोपेश्वर के अधिशासी अभियंता तथा कनोल और कुरुड़ पड़ावों के लिए क्रमशः विद्युत वितरण खंड गोपेश्वर और सिंचाई खंड चमोली के अधिशासी अभियंताओं को पड़ाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रशासन का मानना है कि विभागीय समन्वय और मौके पर निगरानी के माध्यम से श्री नंदादेवी राजजात यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालु-अनुकूल बनाया जा सकेगा।

