



उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। इस मामले में लगातार सुर्खियों में रहे अभिनेत्री उर्मिला सनावर और पूर्व विधायक सुरेश राठौर अब खुलकर सामने आ गए हैं। मंगलवार देर रात उर्मिला सनावर सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी दर्शन भारती के साथ दिल्ली से देहरादून पहुंचीं, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई अहम दावे किए।
उर्मिला सनावर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके पास इस मामले से जुड़े पुख्ता और अहम सबूत हैं, जिन्हें वह छिपाने वाली नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह पुलिस और विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष उपस्थित होकर सभी साक्ष्य सौंपेंगी और अपने आरोपों व पक्ष को मजबूती से रखेंगी। उर्मिला का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी को बदनाम करना नहीं, बल्कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना है।
उर्मिला ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को निराधार बताते हुए आरोप लगाया कि यह सब उन्हें दबाव में लाने और एसआईटी जांच के दौरान कमजोर दिखाने की कोशिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लगातार कानूनी और मानसिक दबाव के बावजूद वह पीछे हटने वाली नहीं हैं और सच्चाई सामने लाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगी।
इस बीच स्वामी दर्शन भारती ने मीडिया को बताया कि उर्मिला सनावर नार्को टेस्ट (नशा परीक्षण) के लिए भी तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले पूर्व विधायक सुरेश राठौर को भी इस परीक्षण के लिए अपनी सहमति देनी चाहिए। दर्शन भारती के अनुसार, उर्मिला एसआईटी के सामने पूरे तथ्य और सबूत रखने को पूरी तरह तैयार हैं।
वहीं, कई दिनों तक अंडरग्राउंड रहे पूर्व विधायक सुरेश राठौर भी अब सामने आ गए हैं। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी चुप्पी तोड़ी। राठौर ने कहा कि वे मानसिक रूप से बेहद परेशान थे और इसी कारण उन्होंने अपनी पत्नी को सूचित कर कुछ समय के लिए एकांतवास में जाने का निर्णय लिया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे और उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले उर्मिला सनावर के खिलाफ दिल्ली और देहरादून में कई मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस ने उनके सहारनपुर स्थित आवास पर नोटिस चस्पा कर उन्हें बयान दर्ज कराने और सबूत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा दालनवाला थाने में भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर पर उनकी छवि खराब करने और दंगे भड़काने की साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले की जांच भी तेज कर दी गई है।
कुल मिलाकर, अंकिता भंडारी हत्याकांड में उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के सामने आने से एक बार फिर सियासी और कानूनी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। दोनों ने जांच एजेंसियों के समक्ष सबूत और बयान देने का ऐलान किया है, साथ ही नार्को टेस्ट के लिए तैयार रहने की बात कहकर मामले को नया मोड़ दे दिया है।

