


ऋषिकेश: हरिद्वार देहरादून हाईवे पर छिद्दरवाला में रामू पकोड़े वाले की दुकान पर मूकबधिर नाबालिग के कार्य करने की सूचना पर श्रम विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान श्रम अधिकारी आनंद कुमार को नाबालिग नहीं मिला। अंदाजा लगाया जा रहा है की सूचना लीक होने की वजह से नाबालिग को दुकान से काम करते हुए फरार कर दिया गया। फिर भी श्रम अधिकारी ने एक्शन लेते हुए रामू पकोड़े वाले का चालान काटा और उसे बाल श्रम नहीं कराने की हिदायत दी।
श्रम अधिकारी ने दावा किया कि उनके पास रामू पकोड़े वाले की दुकान पर नाबालिग के काम करने के पुख्ता सबूत मौजूद हैं। सूचना कैसे लीक हुई इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा रेलवे रोड स्थित सत्या पूजा स्टोर पर भी श्रम विभाग की टीम ने एक नाबालिग को बाल श्रम करते हुए पकड़ा है। नाबालिक को संरक्षण में लेकर सीडब्ल्यूसी देहरादून भेजा गया है। श्रम अधिकारी के मुताबिक दुकानदार के खिलाफ बाल श्रम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाल श्रम करना कानूनी अपराध है।
इस अपराध से बचने के लिए लगातार विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी कुछ दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

