



उत्तराखंड: आज सुबह अल्मोड़ा जिले में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। भिकियासैंण क्षेत्र के सैलापानी के पास द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में अब तक सात यात्रियों की मौके पर ही मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 17 से 18 यात्री सवार थे। जैसे ही वाहन विनायक के पास सैलापानी क्षेत्र में पहुंचा, एक मोड़ पर चालक का बस पर से नियंत्रण टूट गया। देखते ही देखते बस सड़क से नीचे खाई में जा समाई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, वहीं कुछ यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सड़क के मोड़ पर संतुलन बिगड़ना या किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि दुर्घटना की वास्तविक वजह जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगी। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

