


ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की दिशा में एक व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत शहर की सड़कों के किनारे बने नालों की गहन साफ-सफाई की जा रही है, ताकि नालियों में जमा गंदगी हटाई जा सके और दूषित पानी का बहाव सुचारू रूप से हो सके। इसका उद्देश्य न केवल जलभराव और गंदगी की समस्या से निजात पाना है, बल्कि सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और आवासीय क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखते हुए नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना भी है।
सोमवार को नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने स्वयं स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि नालियों के भीतर और उनके आसपास जमा कचरे को पूरी तरह हटाया जाए तथा सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। नगर आयुक्त ने यह भी जोर दिया कि सफाई कार्य नियमित और योजनाबद्ध तरीके से किया जाए, ताकि शहर में स्वच्छता व्यवस्था स्थायी रूप से बेहतर हो सके।
नगर निगम की इस पहल से शहरवासियों में सकारात्मक उम्मीद जगी है। प्रशासन का मानना है कि इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन से ऋषिकेश की सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार आएगा और नागरिकों को एक स्वच्छ, सुरक्षित तथा बेहतर जीवन-स्तर का अनुभव होगा।

