


ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड एक अत्यंत संवेदनशील और दुखद मामला है, जिस पर राजनीति करना अनुचित है। आरोप लगाया गया कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकरण को राजनीतिक लाभ के लिए उछालकर प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल और महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और न्यायिक प्रक्रिया अपने तय मार्ग पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में धैर्य और जिम्मेदारी के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता नयाल ने कहा कि बेटियों के सम्मान और न्याय के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला समाज इस विषय पर पूरी गंभीरता के साथ खड़ा है। फिलहाल कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति करने से बचना चाहिए।

