



ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड में कई सवालों के जवाब नहीं मिलने से नाराज महिला कांग्रेस ने सरकार और यमकेश्वर की विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेसियों ने ऋषिकेश स्थित विधायक रेनू बिष्ट के आवास का घेराव करने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घेराव करने जा रही प्रदर्शनकारी महिलाओं को रास्ते में रोक दिया। पुलिस की करवाई से प्रदर्शनकारी भड़क गई और उन्होंने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आरोप लगाया कि सरकार जब-जब डरती है तब तक पुलिस को आगे करती है।

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज तक विधायक रेनू बिष्ट ने एक शब्द नहीं कहा है। इसके अलावा वीआईपी कौन है, इसका जवाब भी सरकार ने नहीं दिया है। हत्याकांड में गट्टू कौन है अब इसका जवाब मिलना भी बाकी है। सवाल उठाया कि यदि सरकार अंकिता को पूर्ण रूप से न्याय दिलाना चाहती है तो सीबीआई जांच करने से क्यों डरती है।

प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जब तक सरकार उनके सवालों के जवाब नहीं देगी तब तक ऋषिकेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस प्रकार के आंदोलन किए जाते रहेंगे।

