


ऋषिकेश: रानीपोखरी थाना पुलिस ने विद्युत उपखंड रानीपोखरी से हुई 33/11 केवी विद्युत केबल चोरी की बड़ी वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार आरोपियों को चोरी की गई केबल और वारदात में प्रयुक्त उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल चोरी की घटना का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि क्षेत्र में सक्रिय ऐसे गिरोहों पर भी सख्त संदेश गया है।
बीते वर्ष 29 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने विद्युत उपखंड रानीपोखरी को निशाना बनाते हुए करीब 250 से 300 मीटर एबी केबल और छह इंसुलेटर चोरी कर लिए थे। इस घटना के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया था और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के अवर अभियंता ऋषिराम क्षेत्री ने रानीपोखरी थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मामले के खुलासे के लिए रानीपोखरी पुलिस लगातार सुरागरसी में जुटी हुई थी। इसी क्रम में सात जनवरी की रात पुलिस टीम रूटीन चेकिंग के दौरान सूर्यधार रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें चोरी की गई करीब 230 मीटर विद्युत केबल, छह इंसुलेटर और केबल काटने में इस्तेमाल किए जाने वाले कटर समेत अन्य औजार बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने विद्युत उपखंड से केबल चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुहेल अंसारी, निवासी खंड-1, थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर, सर्वेश कुमार निवासी कफनोल, तहसील बड़कोट, थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी, मनमोहन निवासी सीमलसारी, तहसील बड़कोट, थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी तथा अरविंद निवासी धोरा पुडिया, थाना चकराता, जनपद देहरादून के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इससे पहले उन्होंने इस तरह की अन्य घटनाओं को तो अंजाम नहीं दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़े ढांचों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता और कड़ी की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

