



उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री धामी नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन पर्यटन यात्रा और नववर्ष को देखते हुए पर्यटकों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं तथा यातायात प्रबंधन की गहन समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने, यातायात को सुचारु बनाए रखने और अत्यधिक ट्रैफिक की स्थिति में वैकल्पिक रूट प्लान तैयार रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आमजन व पर्यटकों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कामकाज के साथ-साथ मुख्यमंत्री धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की। उन्होंने आम नागरिकों से बातचीत कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से संवाद कर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के संबंध में उनकी राय भी जानी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाला हर पर्यटक यहां से एक सुखद, सुरक्षित और अविस्मरणीय अनुभव लेकर लौटे। इसके लिए बुनियादी सुविधाओं से लेकर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है।
इससे पूर्व बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल विंटर कार्निवाल में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने नैनीतालवासियों को कई विकास योजनाओं की सौगात दी और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री ने इन विकास योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
————————————————————————————-
-9.63 करोड़ रुपये — बेतालघाट क्षेत्र में दूनीखाल–रातीघाट–पाडली मोटर मार्ग पर प्री-स्ट्रेस मोटर पुल का निर्माण
-34.03 करोड़ रुपये — नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में ऑटोमेटेड मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल पार्किंग (202 चारपहिया व 96 दुपहिया वाहन क्षमता)
-38.57 करोड़ रुपये — रामनगर की पुरानी तहसील भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग (343 वाहनों की क्षमता व 16 दुकानें)
-DMF योजना अंतर्गत — रामनगर में दो स्थानों पर 10.29–10.29 लाख रुपये की लागत से सर्वो वोल्टेज स्टेबलाइजर की स्थापना
-60.57 लाख रुपये — बेतालघाट के ग्राम अमेल में लिफ्ट सिंचाई योजना
-61.23 लाख रुपये — हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के चार विद्यालयों में मरम्मत एवं निर्माण कार्य
-4.04 करोड़ रुपये — लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के 14 विद्यालयों एवं एक आंगनबाड़ी केंद्र में मरम्मत व निर्माण
-2.08 करोड़ रुपये — कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में विद्यालय, सड़क, सीएचसी एवं उपकेंद्र से जुड़े कार्य
-78.22 लाख रुपये — रामनगर विधानसभा क्षेत्र के चार विद्यालयों में मरम्मत कार्य
-28.82 लाख रुपये — गौला नदी के दानीजाला क्षेत्र में रिवर क्रॉसिंग केबल का निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी योजनाएं पर्यटन, यातायात, शिक्षा, सिंचाई और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।

