


ऋषिकेश: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ऋषिकेश और आसपास के इलाके में खाली पड़ी वन भूमि पर कब्जा लेने पहुंची वन विभाग की टीम का जबरदस्त विरोध हुआ। शिवाजी नगर बापूग्राम और अन्य इलाकों में लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया। बताया कि वन विभाग कोर्ट का हवाला देकर हजारों लोगों को डराने का काम कर रहा है। विरोध के चलते वन विभाग की टीम खाली पड़ी भूमि पर कब्जा नहीं ले सकी और बैरंग लौट गई।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वन विभाग को खाली पड़ी भूमि पर कब्जा लेने के आदेश दिए हैं। लेकिन लोगों ने अपनी कमाई से जमीन खरीदी हैं और वह 70-70 साल से जमीनों पर काबिज हैं। वन विभाग ने अचानक से कार्रवाई कर लोगों के बीच डर का माहौल बना दिया है। इस डर के माहौल में यदि किसी की तबीयत बिगड़ी है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। कार्रवाई से पहले किसी भी प्रकार का नोटिस और सूचना उन्हें नहीं दी गई। कोर्ट के आदेश पर वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर अपनी नौकरी बचाने का काम कर रहे हैं।

