



ऋषिकेश: नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला के सभागार में क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण को मेला अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल को मेला संयोजक चुना गया। बैठक की अध्यक्षता स्वयं पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने की।
बैठक में सभासदों, पूर्व मेला समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भाग लिया और मेले को अधिक भव्य, आकर्षक और जनभागीदारी से जोड़ने को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि यह मेला क्षेत्रीय जनता का मेला है, जिसमें सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में स्थानीय कलाकारों और महिलाओं को विशेष मंच और स्थान प्रदान किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की लोकसंस्कृति और प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके।
समाजसेवी अशोक क्रेजी ने बताया कि यह मेला देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में आयोजित किया जाता है। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल ने क्रेजी फेडरेशन संस्था द्वारा पूर्व में किए गए सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों की जानकारी दी। मनीष डिमरी ने मेले के सफल आयोजन के लिए शीघ्र एक कार्यकारिणी समिति के गठन का सुझाव रखा।
राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र नेगी ने सात दिवसीय मेले के आयोजन का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि बीते वर्षों में यह मेला व्यापक रूप ले चुका है, जिससे क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने योग कॉन्सेप्ट, स्थानीय उत्पादों की बिक्री, स्थानीय दुकानदारों की भागीदारी और पहाड़ी ड्रेस कोड को मेले का हिस्सा बनाए जाने पर जोर दिया।
पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल ने मेले के आयोजन के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। लोकगायक विनोद बिजल्वाण ने मेले में रचनात्मक गतिविधियों को शामिल करने, गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों द्वारा सामूहिक ध्वजारोहण तथा स्कूल स्तर पर निबंध और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सुझाव दिया।
सभासद विनोद खंडूडी ने मेले के दौरान नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और इससे संबंधित बैनर लगाए जाने की बात कही। अंकिता शर्मा ने स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के लिए स्टॉल लगाए जाने का सुझाव देते हुए मेले के लिए 21 हजार रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। मधु रावत ने मेले में गढ़वाली रैंप शो आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे पारंपरिक वेशभूषा को मंच मिल सके।
बैठक में अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद बृजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, जितेंद्र रावत, एनएन रतूड़ी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मेले को सफल और यादगार बनाने का संकल्प लिया।

