


Uttarakhand: प्रदेश सरकार ने अंकिता भंडारी की स्मृति को सम्मान देते हुए श्रीनगर गढ़वाल स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम उनके नाम पर रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को इस संबंध में विधिवत शासनादेश जारी कर दिया गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित यह संस्थान अब स्वर्गीय अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज, डोभ के नाम से जाना जाएगा। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कॉलेज के नाम परिवर्तन से जुड़ा शासनादेश जारी किया।
यह निर्णय अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुख्यमंत्री की हालिया मुलाकात के बाद लिया गया है। बीते बुधवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोनी देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा, भावनाएं और अपेक्षाएं उनके समक्ष रखी थीं। इस दौरान अंकिता के पिता ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच कराए जाने का अनुरोध भी किया था। इसके अलावा परिवार से जुड़े कुछ व्यक्तिगत और संवेदनशील मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री से विस्तार से बातचीत हुई थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया था कि राज्य सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है और उनकी भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सरकार पीड़ित परिवार की पीड़ा को समझते हुए हर संभव सकारात्मक और संवेदनशील कदम उठाएगी। इसी आश्वासन के तहत मुख्यमंत्री के निर्देश पर अगले ही दिन शासन ने नर्सिंग कॉलेज का नाम स्वर्गीय अंकिता भंडारी के नाम पर रखने का औपचारिक आदेश जारी कर दिया।
सरकार के इस फैसले को अंकिता की स्मृति को चिरस्थायी बनाने और समाज में न्याय, संवेदनशीलता और सम्मान का संदेश देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह नामकरण न केवल अंकिता को श्रद्धांजलि है, बल्कि चिकित्सा एवं नर्सिंग शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों की भी याद दिलाएगा।

