



ऋषिकेश एम्स के निकट गली नंबर 29 शिवाजी नगर में एक बीघा वन भूमि पर फिर से कब्जा हो गया है। कब्जा करके भूमि पर टीन सेट बनाया गया है और पास में ही जेसीबी भी चलाई जा रही है। दिनदहाड़े वन विभाग की नाक के नीचे हो रहे इस कब्जे को लेकर क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा का बाजार गर्म है। यह हाल तब है जब वन विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खाली पड़ी भूमियों को चिन्हित कर सर्वे की रिपोर्ट आज कोर्ट में सौंप चुका है। लेकिन कब्जा करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि वह ना तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को मानने के लिए तैयार है और ना ही वन विभाग का खौफ उनमें दिखाई दे रहा है।
बता दें कि कुछ महीने पहले ही इस खाली पड़ी भूमि पर वन विभाग के अधिकारियों की नगर आयुक्त ने नारियल फोड़कर ओपन जिम और पार्क बनाने की कवायत शुरू की थी। उस दौरान भी कुछ कब्जाधारियों ने कार्रवाई का विरोध किया था और दिखाए जाने के नाम पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए थे। आशंका जताई जा रही है कि संभवत उन्ही लोगों ने फिर से भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की है।
कब्जा करने के नाम पर टीन सेट डाला गया है और कब्जा बड़े स्तर पर किए जाने की नियत है। मामला ऋषिकेश वन विभाग की जानकारी में आ चुका है।
रेंजर जीएस धामंदा ने बताया कि कब्जे की सूचना मिली है। इस भूमि को कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चिन्हित कर नपाई की जा चुकी है। टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। जिसने भी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

