



ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही सूखी ठंड और कोहरे की वजह से लोग कई बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा सर्दी, नजला, जुकाम, खांसी के मरीज शामिल है। इसके अलावा सांस की बीमारी से पीड़ित मरीज भी डॉक्टरों के चक्कर लगाने में लगे हैं।
ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में सूखी ठंड लगने से पीड़ित मरीजों को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। फिजिशियन और सर्जन डॉक्टर के पास मरीजों की भीड़ लगी हुई है। डॉक्टर तमाम प्रकार की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जहां दवाइयां देकर उनकी पीड़ा दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं उन्हें सूखी ठंड से बचने के टिप्स भी देने में लगे हैं। जिससे लोग कम से कम बीमारियों की चपेट में आए।
अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर लोकेश सलूजा ने बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। जिसकी वजह से आंखों की बीमारियों से भी लोग ग्रसित हो रहे हैं। लोगों को घर में टेंपरेचर मेंटेन करने की जरूरत है। इसके अलावा जंक फूड से बचने और लगातार गर्म पानी पीने की सलाह भी दी जा रही है। उन्होंने खांसी नजला जुकाम ठंड लगे बुखार आने और सांस लेने में दिक्कत होने पर तत्काल अस्पताल में डॉक्टर से सलाह लेने की बात भी कही है।

