



ऋषिकेश में भरत विहार कॉलोनी के बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया है। ताले तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे और पूरे घर को खंगाल दिया। हालांकि चोरों को घर के अंदर कोई कीमती सामान नहीं मिला। चोरों की घर में घुसने की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें चोर धारदार हथियार और पिस्तौल के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसे देखकर लोगों में अपनी और घरों की सुरक्षा को लेकर दहशत है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।


इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह घर बंद रहता है। मकान मालिक शहर से बाहर है। एक व्यक्ति ने घर किराए पर लेकर उसमें दफ्तर बनाया है। वह भी ज्यादातर ऑफिस में नहीं बैठते हैं। लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग पुलिस से की है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
फिलहाल घटना की कोई भी लिखित तहरीर नहीं मिली है। यदि मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

