


Rishikesh: विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने बैटरी फार्म, श्यामपुर निवासी सागर सेमवाल के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधायक ने लेफ्टिनेंट सागर सेमवाल को पहाड़ी टोपी पहनाकर, माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सागर के माता-पिता, पिता राम स्वरूप सेमवाल और माता सोबती देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनके पुत्र की इस उपलब्धि पर बधाई दी। विधायक ने कहा कि सागर सेमवाल की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और यह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। इस मौके पर पंकज जुगलान, खुशीराम कुकरेती, दिनेश प्रसाद भट्ट, कमला नेगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके उपरांत विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने पंजाब एंड सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव होती हैं। विद्यालय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विधायक ने विधायक निधि से 100 कुर्सी-मेज उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन में सुविधा मिल सके। इस अवसर पर बृजेश शर्मा, राजेंद्र पांडे सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
वहीं, बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की जनसमस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।

