


उत्तराखंड में नए साल के दौरान प्रदेश में बढ़ने वाली भीड़ और पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन और पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पांच जनवरी तक उत्तराखंड में यातायात प्रबंधन, पर्यटकों की सुविधा और कानून-व्यवस्था पर खास फोकस रखा जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे, लेकिन जांच के नाम पर आम लोगों और पर्यटकों को बेवजह परेशान न किया जाए।
मंगलवार को सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने नए साल के अवसर पर आवागमन को सुगम बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था सर्वोपरि है और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख पर्यटक स्थलों, अधिक आवाजाही वाले मार्गों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में यातायात प्रबंधन को मजबूत करने के साथ-साथ पार्किंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अनियंत्रित वाहन संचालन और शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए, साथ ही शराब के ठेकों के आसपास भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में आने वाले हर पर्यटक की सुरक्षा, सुविधा और आतिथ्य राज्य की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि चेकिंग के दौरान आम जनता और पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए, ताकि प्रदेश की सकारात्मक छवि बनी रहे।
देहरादून में सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, परिवहन विभाग और एमडीडीए की संयुक्त टास्क फोर्स गठित कर लगातार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित होटल और रिसॉर्ट्स में फायर सेफ्टी समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी आपात स्थिति या घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पांच मिनट के भीतर मौके पर पहुंचे, ताकि समय रहते हालात पर काबू पाया जा सके।

