


ऋषिकेश: सुसवा नदी में अवैध खनन की शिकायत पर औचक निरीक्षण करने पहुंची टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमले में कंपनी का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुसवा नदी के खैरी इलाके में शनिवार सुबह हुई।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार की ओर से एक निजी कंपनी को अवैध खनन पर निगरानी रखने, निरीक्षण करने और रवन्ना की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार सुबह कंपनी के कर्मचारी जब सुसवा नदी के खैरी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहां अवैध खनन में संलिप्त लोगों से उनका आमना-सामना हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने कंपनी के कर्मचारी गोडूगुलुरू पुत्र सुब्बा रायडू पर अचानक डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद घायल कर्मचारी को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। इसके बाद रविवार को पीड़ित गोडूगुलुरू पुत्र सुब्बा रायडू, निवासी संगम नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) और वर्तमान में भानियावाला कृष्णा इन्क्लेव में रहने वाले, ने कोतवाली में तहरीर देकर मोनू सिंह, हरजीत सिंह और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

