



ऋषिकेश: सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर भी जोर दिया। अभियान का उद्देश्य खासतौर पर कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।
परिवहन विभाग की टीम ने बाईपास मार्ग पर खांडगांव के पास एआरटीओ कार्यालय के बाहर इंद्रमणि बडोनी चौक पर अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई। मौके पर मौजूद प्राविधिक निरीक्षक प्रदीप रौथाण ने वाहन चालकों को जानकारी देते हुए बताया कि कई वाहन स्वामी सस्ती और हल्की गुणवत्ता की रिफ्लेक्टर टेप का उपयोग करते हैं, जो कुछ ही दिनों में फीकी पड़ जाती है और दुर्घटना के समय प्रभावी नहीं रहती। उन्होंने वाहन चालकों से अच्छी गुणवत्ता की मानक रिफ्लेक्टर टेप लगाने की अपील की।

इसके साथ ही चालकों को कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे में फॉग लाइट और इंडिकेटर का सही तरीके से उपयोग करने से हादसों की आशंका काफी हद तक कम की जा सकती है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि यह जागरूकता और सुरक्षा अभियान पूरे जनवरी माह तक लगातार चलाया जाएगा।

अभियान के दौरान बीएस चौहान सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

