



ऋषिकेश: शहीदी सप्ताह के अवसर पर नुन्नावाला गुरुद्वारे से डोईवाला तक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन के माध्यम से गुरु साहिब के महान बलिदान को नमन करते हुए संगत को उनकी शिक्षाओं, सत्य, सेवा और साहस को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया गया।
नगर कीर्तन की शुरुआत नुन्नावाला गुरुद्वारे से हुई, जहां पंच प्यारों की अगुवाई में गुरबाणी का पवित्र कीर्तन हुआ। भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत हो गया। इस दौरान गदरपुर से आई अकाल गतका पार्टी ने पारंपरिक सिख युद्धकला का अद्भुत प्रदर्शन कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया और सिख वीरता की गौरवशाली परंपरा को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम में पंजाब से पधारे संत कश्मीरा सिंह सहित अन्य कथावाचकों ने सिख इतिहास के स्वर्णिम अध्यायों और शहीदों के बलिदान की प्रेरणादायक कथाएं सुनाईं। उनके प्रवचनों के माध्यम से सिख धर्म की त्याग, संघर्ष और धर्म रक्षा की भावना को उजागर किया गया।

इस अवसर पर गुरुद्वारे के प्रधान ओमकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 27 दिसंबर तक शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। यह सप्ताह गुरु परिवार के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करने के साथ-साथ समाज को सत्य के मार्ग पर चलने, निःस्वार्थ सेवा करने और अन्याय के विरुद्ध साहस के साथ खड़े होने की प्रेरणा देता है।
नगर कीर्तन भानियावाला, आर्यनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुनः नुन्नावाला गुरुद्वारे पहुंचा, जहां विधिवत रूप से समारोह का समापन हुआ। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिकों और सिख संगत ने सहभागिता कर श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरु साहिब को नमन किया।

