


हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर जनसेवा को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें सबसे प्रमुख रहा रक्तदान शिविर। भाजपा और पंचपुरी ऑटो रिक्शा महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर हरिद्वार बस अड्डे पर लगाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया।
शनिवार को आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन हरिद्वार की मेयर किरण जैसल ने किया। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि सांसद ने हमेशा विकास और जनसेवा को अपनी प्राथमिकता बनाया। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने प्रदेश में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की नींव रखी, जिसका लाभ आज आम जनता को मिल रहा है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत का समर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व और जनकेंद्रित सोच पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में भूमिगत बिजली लाइन, घर-घर रसोई गैस, रिंग रोड जैसी अहम सौगातें सांसद के निरंतर प्रयासों का परिणाम हैं, जिन्होंने शहर के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को मजबूत किया है।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केक काटकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और सांसद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पूरे आयोजन में सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव साफ नजर आया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष तरुण नैय्यर, मंडल महामंत्री देवेश ममगाईं, राजू मिनोचा, कपिल विश्नोई, नवीन तेश्वर, सत्यनारायण शर्मा, संजीव चतुर्वेदी, प्रेम कुमार, परमिंदर, पंडित रवि शर्मा, प्रदीप त्यागी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

