



उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग की ओर से परिणाम मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया गया है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, जेंडर, श्रेणी, लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) में प्राप्त अंक के साथ उनकी रैंक भी दर्ज की गई है। अभ्यर्थी यह मेरिट लिस्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर या जारी किए गए डायरेक्ट पीडीएफ लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट के अनुसार लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर कुल 2545 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इन सभी उम्मीदवारों को अब दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोग द्वारा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2026 को आयोग कार्यालय में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल मेरिट लिस्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध ‘Result & Answer Keys’ सेक्शन में जाकर “पदनाम- आरक्षी पुलिस (पुरुष) (उत्तराखण्ड पुलिस विभाग) के अभिलेख सन्निरीक्षा की सूची हेतु क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी उसमें अपना नाम, रोल नंबर और अन्य विवरण आसानी से जांच सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही आयोग ने फाइनल आंसर की भी प्रकाशित कर दी है। यह अंतिम उत्तर कुंजी मेरिट लिस्ट के पीडीएफ के अंतिम पेज पर उपलब्ध है। इसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने प्रश्नों के उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज करने का अवसर नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 2000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा 24 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी, जबकि लिखित परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 को हुआ था। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी और आगे की प्रक्रिया से जुड़े अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है।

