


ऋषिकेश: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को डोईवाला चौक में एक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उनके आदर्शों, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने वाजपेयी को राष्ट्र सेवा और सुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति के ऐसे महान नेता थे जिन्होंने सदैव विचारों की मर्यादा, संवाद की संस्कृति और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के सुशासन, विकास और समरसता के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
सभा को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि वाजपेयी ने दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर देश के लिए सोचा। उनकी कार्यशैली और राष्ट्रभक्ति आज के कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक हैं।
कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे। इसमें जिला उपाध्यक्ष उषा कोठारी, संतोषी बहुगुणा, प्रकाश कोठारी, प्रदीप नेगी जेटली, योगी पावर, अरुण सोलंकी, अंकित काला, मनमोहन नौटियाल, शुभम नेगी, प्रियांशु नौटियाल, राजकुमार राज, चंदन जायसवाल, आयुष कुमार और सागर थापा शामिल थे।
कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने वाजपेयी के विचारों और उनके नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रहित, संवाद और समरसता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

